ऑस्कर विनर ए आर रहमान ने भारत का हर जगह सिर ऊंचा किया है,चाहे फिर वो देश की बात हो या विदेश की.. आज के समय में शायद ही कोई हो जो ए आर रहमान के मैजिकल म्यूजिक का मुरीद न हो। ए आर रहमान ने अपने करियर में बहुत सारे मुकाम हासिल किये,यहाँ तक कि उन्हें कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है। खेर, इस बात में तो कोई शक नहीं है कि आज भी जहाँ नए नए सिंगर म्यूजिक इंडस्ट्री में प्रवेश कर अपना टैलेंट दिखा कर लोगों के दिलों पर छा रहे हैं तो वहीं आज भी ए आर रहमान ने अपने गानों के जादू से पहले से ही लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ रखी है। इतने ऊंचे मुकाम पर पहुंचने के बाद एक बार फिर से ए आर रहमान को इंटरनेशनल लेवल पर सम्मानित किया गया है। जी हाँ, ए आर रहमान को ‘British Academy of Film and Television Arts’ यानी कि BAFTA ने अपनी नई पहल ‘ब्रेकथ्रू इंडिया’ का एबेंसडर चुना है। बाफ्टा ये पहल नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर कर रहा है।

बाफ्टा और नेटफ्लिक्स की इस पहल का मकसद भारत में फिल्म, टीवी या खेल जगत के पांच टैलेंटेड लोगों को ढूंढ़ना है। इसके बाद उन पांच प्रतिभाशाली लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए इंटरनेशनल प्लेटफार्म भी मिलेगा। वहीं, ए आ रहमान बाफ्टा की इस पहल से काफी खुश है। ‘ब्रेकथ्रू इंडिया’ का एबेंसडर चुने जाने के बाद ए आ रहमान ने अपनी ख़ुशी जताते हुए कहा कि – मैं भारत से चुनी गयी प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर देखने को उत्साहित हूं। यह टैलेंटेड कलाकारों के लिए बाफ्टा और नेटफ्लिक्स द्वारा समर्थित एक बेहतरीन मौका है। इससे न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों और प्रतिभाओं से रिलेशन बनाने का मौका मिलेगा बल्कि ‘बाफ्टा’ विजेताओं और नॉमिनेटेड शख्सियतों से सलाह-मशविरा करने का मौका मिलेगा।

Share.
Exit mobile version