रणदीप हुड्डा बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक है जो अपने किरदार को रिएलस्टिक बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन स्टार की मेहनत बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो जाती है। हाल ही में रणदीप हुड्डा ने भी अपना एक अनुभव साझा किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि हॉलीवुड फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ ने रविवार को अपनी रिलीज के 2 साल पूरे किए हैं। रणदीप हुड्डा ने बताया कि कैसे इस फिल्म ने उन्हें ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ से मिले तनाव से बाहर निकाला था।

‘सारागढ़ी’ के तनाव से बाहर निकाला

साल 2020 में ‘एक्सट्रैक्शन’ को डिजिटल रूप से रिलीज किया गया और रणदीप की फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ सिनेमाघरों में हिट नहीं हुई। क्योंकि फिल्म की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। रणदीप ने बताया कि फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ ने मुझे ‘सारागढ़ी’ के तनाव से बाहर निकाला। फिल्म में मेरी 3 साल की मेहनत बेकार गई और मैंने हार मान ली। उन्होंने बताया कि ‘एक्सट्रैक्शन’ जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ और एंडी पार्कर है। जिन्होंने मुझे इस तनाव से बाहर निकाला है।

यह भी पढ़े : पानी भरने को लेकर हुआ झगड़ा, रेता महिला का गला

कॉमेडियन फिल्म में नजर आएंगे रणदीप हुड्डा

एंये फिल्म एंथनी रुसो, फर्नांडो लियोन गोंजालेज और एरिक स्किल मैन के ग्राफिक उपन्यास ‘सियुडैड’ पर आधारित है। अब रणबीर हुड्डा बलविंदर सिंह जंजुआ द्वारा निर्देशित एक सामाजिक कॉमेडियन फिल्म फेयर एंड लवली में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Exit mobile version