‘गॉडफादर’ की 20 करोड़ की फीस को सलमान खान ने क्यों ठुकरा दिया?

बॉलीवुड के सुपर स्टार बहुत जल्द साउथ की फिल्म में नजर आने वाले हैं। सलमान खान साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर में अपने जलवे बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं। जिसका फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। इस बीच सलमान खान साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जिसने फिल्मी जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। क्योंकि बात ही कुछ ऐसी है। सलमान खान चिरंजीवी की फिल्म गॉडफादर को छोड़ने की धमकी दे चुके हैं।

आपको बता दें, गॉडफादर’ के मेकर्स सलमान खान को इस फिल्म में कैमियो के बदले 20 करोड़ रुपये फीस देना चाहते थे। मेकर्स मान ही नहीं रहे थे और नहीं चाहते थे कि सलमान खान फ्री में काम करें। लेकिन भाईजान तो फिर भाईजान हैं। उन्होंने अगर एक बार कमिटमेंट कर दी तो कर दी। इसके साथ ही सलमान खेन ने कहा कि, वह चिरंजीवी के फिल्म के लिए पैसे नहीं लेंगे। और अगर किसी ने ज्यादा जोर जबरदस्ती की तो वो फिल्म में काम नहीं करेंगे। फिर क्या था मेकर्स को उनकी बात माननी पड़ी।

आपको बता दें, आज गॉडफादर के सेट से सलमान खान के साथ साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी की एक तस्वीर सामने आई है। इस फोटो को एनडी स्टूडियो में शूटिंग के दौरान क्लिक किया गया है। जो कि, अब मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें Anjali Raghav के वीडियो में दिखे शरमाते हुए एक्सप्रेशन, रेणुका पंवार के गाने पर बनाई वीडियो

 सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग 16 मार्च को शुरू की थी, जिसकी जानकारी सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपने ट्विटर पर फोटो शेयर कर दी थी और वह अब शूटिंग पूरी कर चुके हैं। ये फिल्म साल 2019 में आई मलयालम की ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर का तेलुगु रीमेक है। जिसके कारण फैंस इसका बड़ी बी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें।आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version