सुशांत सिंह की मौत को अभी 1 साल भी नहीं हुआ, उनके को एक्टर संदीप नाहर ने भी सुसाइड कर लिया। मानों एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी मूवी के एक्टरों की जिंदगी में ग्रहण सा लग गया है। पहले सुशांत और अब संदीप ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के सरदार दोस्त के रोल में नजर आए अभिनेता संदीप नाहर ने मंगलवार को मुंबई के गोरेगांव में सुसाइड कर लिया। इससे पहले शाम को उन्होंने सोशल मीडिया पर 9 मिनट का एक वीडियो और सुसाइड नोट पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब तक साफ नहीं हो पाया है कि संदीप ने खुदकुशी कैसे की। पुलिस अधिकारियों की मानें तो, संदीप की पत्नी कंचन ने बताया कि संदीप की बॉडी हैंगिंग पोजिशन में थी। उसने दो लोगों के साथ मिलकर बॉडी को नीचे उतारा। बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह का पता चलेगा।

संदीप का दर्द…मौत की वजह

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में संदीप ने कहा कि अब जीने की चाह नहीं हो रही है। लाइफ में काफी सुख-दुख देखे। हर बार प्रॉब्लम को फेस किया, लेकिन आज मैं जिस ट्रामा से गुजर रहा हूं, वह बर्दाश्त के बाहर है। मैं जानता हूं कि सुसाइड करना कायरता है। मुझे भी जीना था, लेकिन जीने का भी क्या फायदा, जहां सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट न हो। संदीप ने कहा है, मेरी वाइफ कंचन शर्मा और उसकी मां वुनू शर्मा, जिन्होंने न समझा न समझने की कोशिश की। मेरी पत्नी हाइपर नेचर की है और उसकी पर्सनालिटी और मेरी अलग है, जो बिल्कुल भी मैच नहीं होती है। रोज-रोज की सुबह शाम की कलह। मेरी अब ये सुनने की शक्ति नहीं है। इसमें कंचन की कोई गलती नहीं है। उसका नेचर ऐसा है कि उसको सब नॉर्मल लगता है, लेकिन मेरे लिए ये सब नार्मल नहीं है। मैं मुंबई में कई साल से हूं। मैंने बहुत बुरा वक्त भी देखा है, लेकिन कभी टूटा नहीं। डबिंग की, जिम ट्रेनर रहा, एक रूम के किचन में 6 लोग रहते थे। स्ट्रगल करते थे, लेकिन सुकून था। आज मैंने बहुत कुछ पाया है, लेकिन आज शादी के बाद सुकून नहीं है। 2 साल से जीवन बिल्कुल बदल गया है। ये बातें मैं कभी किसी से शेयर नहीं कर सकता। दुनिया को लगता है कि इनका कितना अच्छा चल रहा है। क्यों वो सब हमारे सोशल पोस्ट या स्टोरी देखते हैं, जो कि सब झूठ है। दुनिया को अच्छी इमेज दिखाने के लिए डालता हूं, लेकिन सच बिल्कुल अलग है।

सास की धमकी, पत्नी के ताने

संदीप ने दर्द बयां करते हुए आगे लिखा, मेरी सास तो बस हर बात पर पुलिस केस डालने के पीछे रहती। मैं अलग भी हुआ फरवरी में, ताकि थोड़ा स्पेस मिल जाए। ताकि माइंड रिलैक्स हो। कंचन अपने साथ टाइम बिताए। उसे अपनी गलतियों का अहसास हो। मैं भी काम पर फोकस करूं। लेकिन नहीं तब भी सासू मां ने अपनी कानूनी किताब खोल ली और मुझे अंदर करवाने की बात कहने लगी कि मेरी बेटी से शादी करके भाग गया। यार हद होती है। कोई इंसान समझना ही नहीं चाहता। 10 साल से कंचन मुंबई में है। मैं थोड़ी उसे पंजाब से लाया था। तब बोलती है मैं 10 साल से उसके साथ रहती थी और हां अपनी बातों से पलट जाती हैं। अब झूठे इंसान को भला कौन सच साबित कर सकता। आगे संदीप ने पत्नी के लिए लिखा, मेरे पास्ट के लिए लड़ती है, लेकिन अपने एक्स के साथ आज तक संपर्क में है। बस वही बात है न खुद की कमियां नहीं दिखाई देतीं। अगर बात भी करती है तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है। क्योंकि लाइफ है, आपको जिसके साथ अच्छा फील होता है, जाहिरतौर पर आप बात करोगे। लेकिन मुझे रोज मेरे पास्ट के लिए ताना मत मारो, कलेश मत करो। जो चैप्टर ही क्लोज है, जिसका कोई वजूद नहीं है, उसके लिए लड़ाई भला कहां की समझदारी है। दरअसल, कंचन की स्टोरी टेलिंग में मैं विलेन हूं। ये मेरे बारे में बहुत बुरा सोचती है और अपनी फ्रेंड्स को मेरे बारे में ऐसे बताती है, जैसे मैं इंसान नहीं कोई राक्षस हूं या भूत हूं। सुसाइड नोट में आगे लिखा है, प्लीज मेरे जाने के बाद कंचन को कोई कुछ न कहे। बस उसमें गुस्सा बहुत ज्यादा है और चीखना-चिल्लाना। नासमझ है। इमेजिनेशन वाली जिंदगी में जीती है। अगर वैसा न हो तो बवाल करती है। दिमाग से बीमार है और ये सब इसमें से निकल जाए तो इसकी लाइफ में सब कुछ अच्छा हो जाए और ये दूसरों को खुश रख सके। लेकिन मेरे साथ इसकी अंडरस्टैंडिंग बिल्कुल नहीं है। कान की कच्ची है। कोई भी इसको बहका देता है। अपनी इसमें समझ नहीं कि कौनसी बात सुननी चाहिए, कौनसी नहीं।

माता-पिता को थैंक्यू

संदीप ने आगे कहा, ‘मैं अपने माता-पिता को थैंक्स करना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने मुझे वो सब कुछ दिया जो मैं चाहता था। मेरा एक्टर बनने का सपना पूरा किया। आज मैं जो हूं सब उनके कारण से हूं। मुझे पता है कि आप सब कह रहे होंगे तो उनके लिए क्यों नहीं जीता। मैं जीता अगर सिंगल होता। मुझे पता है कि जीने के लिए बाहदुरी चाहिए, लेकिन अभी तो मैं बस अपने माता-पिता से माफी मांगता हूं। उस हर पल के लिए जब मैंने उनका दिल दुखाया। मैं यहां उनको प्राउड फील करवाने के लिए आया था और कुछ बनकर उनके लिए कुछ करना चाहता था। एक गलती शादी ने लाइफ बदल दी मेरी। अब जीने की इच्छा नहीं रही है। अंत में संदीप ने लिखा है, ‘ये मैं बहुत पहले कर लेता सुसाइड। लेकिन मैंने अपने आपको टाइम दिया कि चीजें ठीक होंगी। हर वक्त मोटीवेट किया। लेकिन रोज वही कलेश होते हैं। इस चक्रव्यूह में फंस चुका हूं। निकलने का कोई रास्ता नहीं इसके अलावा। अब मुझे ये कदम खुशी-खुशी लेना होगा। यहां इस लाइफ में बहुत नरक मिल रहा है। शायद यहां से जाने के बाद की लाइफ कैसी होगी मुझे पता नहीं। लेकिन मुझे इतना पता है कि मैं वो फेस कर लूंगा। एक रिक्वेस्ट है मेरे जाने के बाद कंचन को कुछ मत बोलना। बस उसका दिमाग का इलाज जरूर करवा देना।

Share.
Exit mobile version