India Brand Icon Awards 2022:28 अगस्त का दिन टाइम साइबर मीडिया द्वारा प्रस्तुत एक उत्कृष्ट कार्यक्रम का गवाह बना। इंडिया ब्रांड आइकॉन अवार्ड्स कई उपस्थित लोगों और रोमांचक समय के साथ एक शानदार सफलता से भरा था। मुख्य अतिथि के रूप में भारत की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री लारा दत्ता के साथ, दर्शक को काफी आकर्षित किया।

इंडिया ब्रांड आइकॉन अवार्ड्स 2022 का आयोजन

यह कार्यक्रम श्री प्रशांत वलखड़े (आयुर्वेद विशेषज्ञ), डॉ आनंद सिन्हा (बाल रोग सर्जन), डॉ अमन दामिर (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ शकुंतला घोष (ईएनटी विशेषज्ञ), खन्ना अस्पताल (मानसिक स्वास्थ्य) जैसी मशहूर हस्तियों और पुरस्कार विजेताओं रहे। इसके अलावा श्री अमिताभ कर्माकर (परामर्श – मनोविज्ञान), श्रीमती पूनम सागर (शिक्षाविद हिंदी और अंग्रेजी), नवताप बिल्डर्स प्रा  लिमिटेड, डॉ. प्रभाकर रेड्डी (फिजियोथेरेपिस्ट), सुश्री प्रियंका चौधरी (इंटीरियर आर्किटेक्ट), श्री आदित्य पाटिल, वर्नोन स्किन एंड हेयर क्लिनिक, थोर सिग्निया, कुलचा और अधिक, सुश्री सुप्रिया यादव, बोधि वेलनेस स्पा, एनकेसीएल एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड श्री गणेश जयराम पगारे, ला यूनिको, विशेषज्ञ डिजिप्रो, श्री राम वास्तु इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, भंडारा पैरामेडिकल कॉलेज, खंडेलवाल इंग्लिश हब, श्री विजय प्रकाश, एसोसिएटेड कमर्शियल एंटरप्राइजेज, डिजायर टेक्नोलॉजीज, श्री राजीव लोचन पांडा, ग्रेट अपॉर्चुनिटी सेल्समार्ट इंडिया प्रा। 

प्रमुख लोग रहे मौजूद

लिमिटेड, डॉ सिद्धार्थ रेड्डी, द लर्निंग कर्व, श्री अंबर सिंह मौर्य, डॉ मैमुन नेसा, वृंदावन प्रॉपर्टी.इन, वृंदावन प्रॉपर्टी.इन, डॉ विजय विटोर, विपिन ट्रेडिंग अकादमी, शिवगन स्पोर्ट्स, ग्लोबेंट कंसल्टेंसी, श्री शेख यासीन,  श्री लक्ष्मण, ग्रीन वाटिका रेस्तरां और लाउंज – रोहिणी, शिवम मशीनरी, शालोम इंडिया ट्रैवल्स, श्री पलेपू दुर्गा शंकर, श्रीमती रचना कक्कड़, जपजी फुटवियर प्राइवेट लिमिटेड, श्री नीलाचला परिदा, ओजस्वी ऐ, मैंगो अप्लायंसेज, स्पाइसी अफेयर एक्सप्रेस,LivNSense Technologies Pvt  लिमिटेड, डॉ राजेश बदानी, सुश्री रीता झा, डॉ अनुपमा साह, सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (फैशन, इंटीरियर, एनिमेशन, मीडिया और ग्राफिक्स, इवेंट मैनेजमेंट), सूर्यदत्त महिला अधिकारिता और नेतृत्व अकादमी, सूर्यदत्त ग्लोबल फिनिशिंग स्कूल, सूर्यदत्त संस्थान  बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सूर्यदत्त इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल टेक्नोलॉजी, एमफिल इंटरनेशनल कैंपस, श्री अमित त्यागी, डॉ मुशर्रफ अहमद खान, केएनसी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड फैसिलिटी, सुश्री नीलम ढोका,मनित जौरा, निकिता रावल, पर्ल वी पुरी, चाहत खन्ना, गौरव बजाज, पायल रोहतगी और अन्य हस्तियां शामिल हुए।

Also Read: Asia Cup 2022: दोबारा आमने सामने हो सकती है भारत और पाकिस्तान की टीम, देखिए एशिया कप की पॉइंट टेबल

यह कार्यक्रम इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा उत्सव था और सितारों के साथ अपने बेहतरीन अंदाज में कपड़े पहनने का एक शानदार आयोजन था।  कुल मिलाकर यह दिन सबसे यादगार और आनंददायक अनुभव था और इसने विभिन्न अभिनेताओं और अन्य पेशेवरों के साथ घुलने-मिलने का एक शानदार अवसर दिया। इसने नवोदित कलाकारों को उनकी कड़ी मेहनत और प्रेरक कहानियों के लिए सराहना के साथ प्रोत्साहित किया।

Also Read: Realme Saving Pass: 99 रुपये में Realme फोन पर पाएं भारी छूट, इस तरह मिलेगा ऑफर का लाभ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।

Share.

आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Exit mobile version