आज बॉलीवुड के मशहूर गीतकार, लेखक और सीबीएफसी (Central Board of Film Certification) के अध्यक्ष प्रसून जोशी का जन्मदिन है। उनका जन्म 16 सितंबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले के दन्या गाँव में हुआ था। प्रसून के पिता का नाम देवेन्द्र कुमार जोशी और माता का नाम सुषमा जोशी है। उन्होंने अपना बचपन उत्तराखंड में ही बिताया है। प्रसून की शिक्षा टिहरी, गोपेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली एवं नरेन्द्रनगर में हुई, जहां उन्होने एम.एससी.की और उसके बाद एम.बी.ए. की पढ़ाई की। अपनी पढाई पूरी करने के बाद प्रसून ने दिल्ली की एक ऐड्वर्टाइज़्मन्ट कंपनी Ogilvy & Mather में 10 सालों तक काम किया। ऐड्वर्टाइज़्मन्ट कंपनी Ogilvy & Mather से 10 साल तक जुड़े रहने के बाद वह इंटरनेशनल ऐड्वर्टाइज़्मन्ट कंपनी मैकऐन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया के सीईओ और ग्लोबल मार्केटिंग फर्म ‘मैकऐन इरिक्सन’ की सहायक कंपनी (एशिया पैसिफिक) में चेयरमैन बन गए ।

इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि 49 वर्षीय प्रसून जोशी ने बॉलीवुड को उम्दा गाने और डायलॉग्स के जरिये नयी पहचान दी। प्रसून जोशी अपने शानदार करियर में कई गानों के लिए सम्मानित किये जा चुके हैं। प्रसून जोशी की ये प्रतिभा गानों और डायलॉग्स तक ही सिमित नहीं रही बल्कि उन्होंने भारत के नामी ब्रांड के विज्ञापनों को भी अपना लिखा हुआ टैगलाइन दिया है। जैसे कि ‘ठंडा मतलब कोका कोला’, ‘क्लोरमिंट क्यों खाते हैं? दोबारा मत पूछना’ और ‘अतिथि देवो भव: । उन्होंने सीएनएन आईबीएन के विज्ञापन के लिए जिंगल “इंडिया राइजिंग” (CNN IBN’s advertising jingle) और ‘कोक की उम्मीद वाली धूप’ के लिए लिरिक्स भी लिखे। प्रसून जोशी McCann World का हिस्सा रहे हैं । McCann World Company ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना मेक इन इंडिया और उनके विदेशी कैंपेन सहित जिंगल्स को भी डिजाइन किया था। प्रसून जोशी ने उस समय सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरी थीं जब प्रसूनउन्होंने साल 2017, लंदन में भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो घंटे बीस मिनट तक इंटरव्यू लिया था। ये इंटरव्यू प्रसून के लिए आम इंटरव्यू नहीं था क्यूँकि इसी इंटरव्यू के बाद प्रसून प्रधानमंत्री का सबसे लंबा इंटरव्यू लेने वाले पहले कवि और लेखक बन गए थे। प्रसून की पत्नी का नाम अपर्णा जोशी है और इनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम ऐशान्या (Aishaanya) है।

Share.
Exit mobile version