कोरोनावायरस जैसी महामारी को मद्देनजर रखते हुए गूगल ने एक नया एनिमेटेड डूडल पब्लिश किया है। गूगल ने इस डूडल के जरिये लोगों से फेस मास्क पहनने के लिए कहा है ताकि इस कोरोना वायरस की महामारी को रोका जा सके और खुद को इससे सुरक्षित किया जा सके । एक फेस मास्क आपको कोरोना संक्रमित होने से बचाता है और दूसरों को भी बचाता है।आज के विशेष डूडल में Google को अक्षरों में लिखा गया है। जिसमे ‘G’ ‘O’ ‘O’ ‘L’ ‘E’ अक्षर के चेहरे को फेस मास्क के साथ कवर किया गया है, और एक अक्षर को दूसरे अक्षर से थोड़ी दूरी पर रखा गया है ताकि इसके जरिये सोशल डिस्टेंसिंग को समझाया जा सके। ये डूडल बनाने के पीछे का सिर्फ एक ही सन्देश और मकसद है कि फेस मास्क पहनें और जीवन बचाएं: कोरोनोवायरस को रोकने में मदद करें। यह संदेश आपको डूडल पर तब दिखेगा जब आप डूडल पर अपने माउस का कर्सर ले जायेंगे। इसके बाद आप Google Doodle पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कोरोना वायरस से रोकथाम करने के लिए दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

इस पेज पर आप पढ़ेंगे कि एक फेस मास्क पहनें और अपने साथ दूसरों का भी जीवन बचाएं। अपने हाथ धोएं और एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें। ऐसी उचित सावधानी बरतने से अपने और अपने आसपास के लोगों की रक्षा करें। अपने स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा दी गई सलाह का पालन करें। पिछले कुछ महीनों में, Google ने कोरोनावायरस महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अक्सर कई डूडल पब्लिश किए हैं।

Share.
Exit mobile version